गेहूँ के आर्मी वर्म (सैनिक किट की समस्या से कैसे पाये नियंत्रण
यदि आप इन दिनों *गेहूँ के आर्मी वर्म (सैनिक किट की समस्या से परेशान है* तो निम्न उपाय करें ये किट देश के अधिकतर हिस्सो में किसानों की फसल को तबाह कर रहा है
कैसे करें किट की पहचान:-
1. इसका रंग हरा काला होता है जिस पर अनेक रंग की धारियाँ दिखाई देती है इस सिर मध्यम भूरे रंग का होता है
2. इसकी लार्वा (लट) रात के समय फसल को नुकसान पहुचती है
इसका नियंत्रण कैसे करें
1. फिप्रोनिल (रीजेंट) 5% SC 2
ml / 1 लीटर ,
2. प्रोफेनोफॉस 50 EC 2 ML /
एक लीटर,
3. एमाबेक्टीन बेंजोएट 5% SG
0.5 ग्राम प्रति लीटर पानी
4. क्युनालफॉस 25% EC 2 ML/ लीटर पानी
5. लेमड़ा साईलोहेथ्रीन 5% EC
1 ML प्रति लीटर पानी
0 Comments