Agri solution

Header Ads


बेंगन का हानिकारक कीट ओर रोग का नियंत्रण कैसे करे किसान भाई

Author- मनीष कुमार मीना, कृषि विशेषज्ञ (उद्यान), 


विजिट करे वेबसाइटब पर https://manishagrisolution.blogspot.com/?m=1


किसान भाइयों, बैगन की फसल में कुछ हानिकारक कीट फल व प्ररोह बेदक व फल विगलन रोग बहुत ज्यादा हानि पहुंचाते है इनका नियंत्रण समय पर करके बैगन की फसल को बचाया जा सकता है।

1. Phomopsis blight or Fruit Rot of brinjal-




🌱बैगन में  यह रोग "phomopsis vexan" fungus से होता है।


👉०बुवाई से पहले बीज का उपचार बाविस्टिन या थायरम @ 3 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज से उपचारित करें।


👉खेती के लिए ब्लाइट रोग प्रतिरोधी किस्म का प्रयोग करें।


👉खेत मे संक्रमण दिखाई देने पर रिडोमिल Mancozeb 64% + Metalaxyl 8% WP 72% WP  दवा का 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी मे घोलकर छिड़काव करे या Mancozeb 75% @2.5gm प्रति लीटर छिड़काव करें।


2. Fruit shoot borer in brinjal-

बैगन में इस कीट द्वारा 60-70% हानि होती है। इस कीट का लार्वा petiole , पर्णवर्णत तथा पत्तियों के मध्य शिरा में घुसकर पौधे को मृत अवस्था (wilting)में ले आता है जिससे शीर्ष सुख जाते हैे ओर फलो में छेद हो जाते है।

























नियंत्रण-

1.बैगन की पौध को रोपण से पूर्व राईनेकसीपायर 18.5 SG @0.5 ml प्रति लीटर पानी मे घोलकर2 घण्टे तक पौध को उपचारित करे।


2. इल्ली के लिये Emamectin benzoate 5 % SG दवा को 4 ग्राम को 10 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करे या ट्राईजोफोस40EC@ 2ml प्रति लीटर या थायोडीकार्ब 75% WP@ 2 ग्राम प्रति लीटर पानी मे घोलकर छिड़काव करें।


3. रोगरोधी किस्मे का चयन करें।


Post a Comment

0 Comments