Agri solution

Header Ads

जुलाई के प्रमुख कृषि कार्य करके अच्छा उत्पादन प्राप्त करें किसान भाई

जुलाई के प्रमुख कृषि कार्य करके अच्छा उत्पादन प्राप्त करें किसान भाई


मनीष कुमार मीणा AAO
फॉलो करें-
https://www.facebook.com/manishkhamriya/ या
Follow -करे ब्लॉग पर
https://manishkhamriya.blogspot.com
खरीफ सीजन के जुलाई के महीने का कृषि कार्य सही समय पर करके अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है।किसानों के लिए खरीफ सीजन और जुलाई का महीना बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस पर किसान खेतीबाड़ी से जुड़े अहम कार्य करते हैं. इसी तरह जुलाई में भी किसानों को खेती से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को खत्म कर लेना चाहिए, ताकि फसल की बढ़वार अच्छी तरह हो पाए. आज हम किसान भाईयों को जुलाई में किस फसल में क्या काम करना चाहिए, इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं.  



जिन किसान भाई ने खरीफ बुवाई पूर्व अच्छी तरह से खेतो की जुताई कर खेत तैयार कर रखे है । किसान भाई अपने क्षेत्र के अनुसार फसल का चुनाव कर बुवाई सुरू कर देनी चाहिए। प्रमुख खरीफ की फसलों के कार्य निम्न है। 

बुवाई संबंधी कार्य   
धान-
जुलाई में किसान धान की रोपाई का कार्य कर लें।
रोपाई के लिए 20 से 30 दिन पुरानी पौध उपयोग करें.।रोपाई को कतारों में ही करें.


मूंगफली
इस फसल की बुवाई जुलाई के मध्य तक पूरी कर लें.
औसतन प्रति हैक्टेयर 80 से 100 किलो बीज का उपयोग करें.

बाजरा
इसकी बुवाई के लिए जुलाई का दूसरा या तीसरा सप्ताह उपयुक्त रहता है.देश के उत्तरी क्षेत्रों में बारिश के होते ही इसकी बुवाई कर दी जाती है. प्रति हेक्टेयर 4-5 kg की आवश्यकता होती हैं।

ज्वार
एक हेक्टेयर में इस फसल की बुवाई के लिए 12 से 15 किलोग्राम बीज का उपयोग कर सकते हैं.

अरहर
इस फसल की कम समय में पकने वाली किस्मों की बुवाई करें।बुवाई जुलाई के पहले सप्ताह में कर लें। एकहैक्टेयर के लिए 12 से 15 किलोग्राम बीज का उपयोग करें.

सोयाबीन 
राजस्थान में जुलाई के पहले सप्ताह में इसकी बुवाई कर देनी चाहिए।बीज की मात्रा 70 से 80 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से होना चाहिए।

बैंगन
जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में रोपाई कर दें।
इसके साथ ही फसल की हल्की सिंचाई कर दें।


फलों की खेती संबंधी कार्य
आम, अमरूद, पपीता, नीबू, संतरा,कटहल, जामुन, आदि के नए बाग लगा सकते हैं। आप जुलाई में रोपाई का कार्य शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही बाग में जल-निकास की व्यवस्था कर लें।

उपयुक्त फसलों से जुड़े कार्यों को जुलाई महीने में पूरा कर लिया जाए, तो फसल की गुणवत्ता और उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है. इससे किसानों को बाजार में फसलों का भाव अच्छा मिल पाएगा, साथ ही अच्ची आमदनी हो पाएगी ।

मनीष कुमार मीना
कृषि विभाग

Post a Comment

0 Comments